Facebook Controversy : India में क्यों मचा है इतना बवाल | Mark Zuckerberg | BJP | वनइंडिया हिंदी

2020-08-17 561

In a report published in an American newspaper, Facebook has been presented a cleanliness on behalf of the social media and Internet giant, after the leaders of the Bharatiya Janata Party in India were accused of ignoring the hate speech. Facebook has said in its explanation that no party sees its policy. It has been said on behalf of the company that the company implements its policy without seeing any party or politics. A Facebook officer has faced a case of threatening to him. Facebook's South Asia Public Policy Director Ankhi Das has filed a complaint against many people in the cyber cell unit of Delhi Police. And big news of the day.

एक अमेरिकी अखबार में छपी खबर में फेसबुक पर भारत में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के हेट स्पीच को नज़रअंदाज करने के आरोप लगने के बाद सोशल मीडिया और इंटरनेट की दिग्गज कंपनी की तरफ से सफाई पेश की गई है. फेसबुक ने अपने स्पष्टीकरण में कहा है कि उसकी पॉलिसी कोई पार्टी नहीं देखती है. कंपनी की ओर से कहा गया है कि कंपनी अपनी पॉलिसी बिना किसी पार्टी या राजनीति देखे लागू करती है. फेसबुक के एक अधिकारी को जान से मारने की धमकी का मामला सामना आया है. फेसबुक की दक्षिण एशिया पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर अंखी दास ने दिल्ली पुलिस की साइबर सेल यूनिट में कई लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. और दिनभर की बड़ी खबरें.

#TopNews #Facebook #OneindiaHindi

Free Traffic Exchange